Best Motivational Krishna Vani Quotes in Hindi & English
Top Motivational Krishna Vani (श्री कृष्ण वचन) Quotes in Mahabharat in Hindi & English
Gita is one of the best Holy Scriptures for Hindu. Lord Krishna's Vani is written on it. Today we are here with some Motivational Krishna Vani Quotes for readers. If you want to be a good man you must read and follow Krishna's Vani and apply in your life.
Best Motivational Krishna Vani Quotes in Hindi & English
इन्द्रियों से मिलने वाला सुख सच्चा नहीं होता हैं, इन्द्रियों का सुख पहले तुमको अमृत की मिठास देगा, लेकिन बाद में तुम्हारा विनाश कर देगा!!
समय के साथ-साथ हालात भी बदल जाते हैंइसलिए बदलाव में स्वयं कोबदल लेना ही बुद्धिमानी है !!
परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है।इस्लिए जो पीछे छूट गया,उसका शोक मनाने की जगहा ,जो आपके पास है उसकाआनंद उठाना सीखिए।||Radhe Radhe ||
Read More: 150+ Krishna Bio for Instagram
जब संसार में धर्म की हानि होगी, अधर्म की विजय।तब – तब मैं इस पृथ्वी पर अवतार लूंगा।।
जो एक क्षण में बदल जाएएक क्षण में भंग हो जाएवह प्रेम नहीं लोभ होता है !
व्यक्ति जो चाहे बन सकता है,यदि, विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करें।।
अवास्तविक चीजों को लेकर मन में कभी डर पैदा मत होने दो. वो वास्तविक नहीं हैं, वह ना तो कभी था और ना कभी होगा. इसके विपरीत जो वास्तविक हैं, वह हमेशा से था और उसे ना तो बदला जा सकता हैं ना कभी नष्ट किया जा सकता हैं.
हमारा सलाहकार कौन है,ये बहुत महत्वपूर्ण है।क्योंकि दुर्योधन शकुनि से सलाह लेता था,और अर्जुन श्रीकृष्ण से।
भूमि और भाग्य का एक ही स्वभाव हैं।जो बोया हैं वो निकलना तय हैं।
Read Also : 99+ Best Heart Touching Emotional Sad Shayari
जिस व्यक्ति को आपकी रिश्ते कि कदर नही उसके साथ खड़े होने से अच्छा है,अकेले खड़ा रहना यह अभिमान नही स्वाभिमान है..!!
Inspirational Krishna Quotes In Hindi
इस भौतिक संसार का यह नियम है जो वस्तु उत्पन्न होती है, कुछ काल तक रहती है अंत में लुप्त हो जाती है चाहे वे शरीर हो, फल हो।।
Similar Post : Happy Janmashtami Status, Images, Quotesसत्य हमेशा पानी मेंतेल की एक बूंद के समान होता हैकितना भी असत्य का पानी डालेवह हमेशा ऊपर ही तैरता है !
जल में मैं हूं, थल में मैं हूंमैं मानव के स्वरूप,मैं जगत आधार हूंअब देख मेरे ये रूप..।।
जो मेरे भक्तों के साथ धोखा करता हैं उसके लिए मैं सबसे बड़ा शत्रु हूँ. अगर कीसी ने मेरे भक्त को एक बार भी धोखा दिया तो, तो जन्मों जन्मों तक मैं उसका उद्वार नहीं करता हूँ.
बुराई बड़ी हो या छोटी हमेशा विनाश का कारण बनती है,क्योंकि नाव में छेद छोटा हो या बड़ा नाव को डुबा ही देता है
बुरे विचार मन को दुखी और परेशान कर सकते हैं. लेकिन जब आप कृष्ण में विश्वास करते हैं तो कृष्ण स्वयं आपकी सब परेशानियाँ दूर करने आते हैं||
प्रेम का अर्थ बांधना नहीं है बल्किप्रेम को बंधन मुक्त करअनंत तक प्रेम करना है !
अर्जुन छन् भर के लिएदेख ना उनकी ओर,छोड़ दे तू भीष्म कोऔर बान चला कहीं ओर..।।
Krishna Quotes in Hindi : love, life and Truth
जीवन में आधे दुख इस कारण जन्म लेते हैं,क्योंकि हमारी ‘आशाएं’ बड़ी होती है,इन आशाओं का ‘त्याग’ करके देखो,जीवन में ‘सुख’ ही ‘सुख’ है॥
इंसान इसलिए दुखी नहीं है किवह ईश्वर को नहीं मानताइंसान इसलिए दुखी है क्योंकिवह ईश्वर की नहीं मानता..!!
जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना. इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो.
यदि कोई व्यक्ति प्रेम से, भक्ति से, पुष्प फल, जल भी मुझ पर चढ़ा दे तो उसी भाव से उसे स्वीकार करता हूं वह मेरा प्रिय भक्त होता है।।
कड़े संघर्ष के बाद प्राप्त होने वाला सुख जिसने आपके दुखो का अंत किया हैं. ऐसे संघर्ष का पहला कदम आपको कड़वे जहर के समान लगता हैं और अंत में आपको अमृत की प्राप्ति होती हैं. इस तरह का सुख केवल मन की शांति से प्राप्त हो सकता हैं.
जीवन में समय चाहे जैसा भी हो,‘परिवार’ के साथ रहो,सुख हो तो बड़ जाता है,और दुःख हो तो बट जाता है॥
मित्र शब्द को प्रथमउच्चारण करने वाला व्यक्तिमित्रता के लिए सबसे ज्यादाप्रतिबंध और समर्पित होना चाहिए!
मेरी कृपा से कोई सभी कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए भी बस मेरी शरण में आकर अनंत अविनाशी निवास को प्राप्त करता है.
अंत काल में जो मनुष्य मेरा स्मरण करते हुए, देह त्याग करता है वह मेरी शरण में आता है। इसलिए मनुष्य को चाहिए कि अंत काल में मेरा चिंतन करें।।
मित्र गरीब है या अमीर मायने नहीं रखता। बल्कि वो आपके बुरे समय में आपका साथ कितना देता है, यह मायने रखता है।
जो निष्क्रियता में कार्रवाई और कार्रवाई में निष्क्रियता देखता है वह एक चतुर व्यक्ति है
Lord Krishna Quotes In Hindi
वह सब कुछ करो जो तुम्हें करना है,लेकिन लालच से नहीं, अहंकार से नहीं,वासना से नहीं, ईर्ष्या से नहीं बल्किप्रेम, करुणा, नम्रता और भक्ति के साथ।
श्री कृष्ण कहते हैकि, जीवन मै सबसे बड़ी गलतीवही होती है, जिससेकुछ सीखा न जाय ।।
कृष्ण कहते हैं, अहंकार मत करकिसी को कुछ भी देकर,क्या पता – तू दे रहा है यापिछले जन्म का कर्जा चुका रहा है।
जिस मनुष्य का अटूट विश्वास अपने कर्मों पर होता है और जो मनुष्य अपने कर्मों पर सदा अडिग रहता है वही मनुष्य जीवन में सफल हो पाता है और जो मनुष्य सिर्फ फल की चिंता करता है और कर्म नहीं करता उसे जीवन में सिर्फ असफलता ही प्राप्त होती है।
स्वर्ग प्राप्त करने और वहां कई वर्षों तक वास करने के पश्चात एक असफल योगी का पुन: एक पवित्र और समृद्ध कुटुंब में जन्म होता है.
उससे मत डरो जो वास्तविक नहीं है, ना कभी था ना कभी होगा.जो वास्तविक है, वो हमेशा था और उसे कभी नष्ट नहीं किया जा सकता।।
आपका मूल्य इससे तय नहीं होता कि आप क्या है। यह इससे तय होता है कि आप खुद को क्या बनाने की क्षमता रखते है।
अच्छा काम करने वाला कोई भी व्यक्ति कभी भी यहां या दुनिया में आने के लिए एक बुरा अंत नहीं होगा
जो व्यक्ति कामी प्रवृत्ति का होता हो, जिसके मन में लोभ होता है और जो अत्यधिक क्रोधी स्वाभाव का होता है उसके लिए नर्क के द्वार सदैव खुले होते हैं। अर्थात ऐसे वयक्ति को तो सिर्फ नर्क में ही जगह मिलती है।
कृष्ण कहते हैं कि मनुष्य अपने कार्यों के अनुसार ही,उन्नति व अवनति प्राप्त करते हैं।यह जीवन अगले जीवन की तैयारी हैमनुष्य को सदा अच्छे कार्य करने चाहिए।
जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु निश्चित हैजितना की मृत्यु होने वाले व्यक्ति का जन्म लेनानिश्चित है। यह जीवन का सच है।
कृष्ण का कहना है हमारे यह शरीर रथ है, बुद्धि हमारी सारथीमन चालक है और इंद्रियां हमारे घोड़े हैं। दुख सुख का अनुभवआत्मा को मन व इंद्रियों की संगति से होता है।
Lord Krishna Quotes In English
The soul is neither born nor does it die; nor having once existed, does it ever cease to be. The soul is without birth, eternal, immortal, and ageless. It is not destroyed when the body is destroyed.
Experience cold or heat, pleasure or pain. These experiences are fleeting; they come and go. Bear them patiently. - Lord Krishna
Fear not. What is not real, Never was and never will be. What’s true? Always was and cannot be destroyed.
You have the right to work, but never to the fruit of the work. You should never engage in action for the sake of Reward, nor should you long for Inaction.
Delivered from selfish attachment, fear, and anger, filled with me, surrendering themselves to me, purified in the fire of my being, many have reached the state of unity in me.” – Krishna
"For one who has conquered his mind, a mind is best of friends, but for one who has failed to do so, a mind is the greatest enemy.” – Lord Krishna
“He who has no attachments can really love others, for his love is pure and divine.” ― Krishna
“Perform all thy actions with mind concentrated on the Divine, renouncing attachment and looking upon success and failure with an equal eye. Spirituality implies equanimity.”
The pleasure from the senses seems like nectar at first, but it is sour as the toxin in the end.
The soul can never be cut to pieces by any weapon, nor burned by fire, nor moistened by water, nor withered by the wind. - Lord Krishna, Bhagavad Gita.
10 Lord Krishna Quotes That Will Inspire You
- The only way you can conquer me is through love, and there I am gladly conquered.
- One who sees inaction in action and action in inaction- he is a smart man.
- If one offers Me with love and devotion a leaf, a flower, fruit, or water, I will accept it.
- He who has no attachments can truly love others. For his love is pure and divine.
- Faith in Krishna is the best and safest course.
- Man is made by his belief. As he believes, so he is!
- Always follow your inner self and do what it says.
- Calmness, gentleness, silence, self-restraint and purity: these are the disciplines of the mind.
- The mind acts like an enemy for those who do not control it.
- We are never defeated unless we give up on Krishna.